Home » उत्तर-प्रदेश » पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद

मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए नमन किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ कर आहुति प्रदान की गई और समाज एवं राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर भी लोगों ने विचार व्यक्त कर युवाओं से उनके आदर्श अपनाने की अपील की।

शहर के मौहल्ला गांधी कालोनी के वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह भवन पर शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा की 17वी पुण्यतिथि पर वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सवेरे यहां पर हवन एवं शांति पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें उनके अनुयाईयों ने पूर्व राज्यपाल को ईमानदार और चरित्रवान नेता बताया तथा मंत्री पद पर रहते हुए उनके दारा किये गये अनेक जनकल्याण कार्याे का उल्लेख किया। युवा वर्ग से वर्मा जी के सि(ांतों का अनुसरण करने का आव्हान किया। इस अवसर पर जगदीश अरोरा और सतेन्द्र पचैंडा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष चौधरी देवी सिंह, पं उमादत शर्मा, मास्टर संजीव मलिक, यशपाल सिंह, विश्वबंधु, सुन्दर पाल सिंह, सत्यबीर सिंह, सौमेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, उदयवीर सिंह, तेजपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, मनोज राठी, नरेंद्र, राजीव शर्मा, ओमपाल वर्मा, अमित शर्मा, सुभाष शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक पंडित जय कुमार शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »