योग से ही निरोगी जीवन संभवः मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद प्रांगण में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका के सभासदों, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर योग एवं प्राणायाम किया।

टाउनहाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के लिए योगा फॉर वन अर्थ-वन हेल्थ का संदेश दिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि योग से ही निरोगी जीवन संभव है और इसे हमें अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। यहां पर मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, हनी पाल, रितु त्यागी, रविकांत काका, योगेश मित्तल, अनुज कुमार के साथ ही ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, जेई जितेन्द्र सैनी, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, वैशाली सोनी, लिपिक आकाशदीप, मैनपाल सिंह, राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतरीं, तीन लोगों की मौत


इसके पश्चात पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल मौजूद रहे। नोडल अधिकारी योग अटल कुमार राय, एवं सीडीओ कमल किशोर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी योग प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

इसे भी पढ़ें:  हथियार तस्करी का सियासी गठजोड़, सामने आया एक नेता का नाम!

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »