देवबन्द। हिन्दू मुस्लिम सहित 36 बिरादरियों मे लोकप्रिय रहे चौधरी अब्बल हसन की एक सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी थी उनके चाहने वाले सजातीय हिन्दू गुर्जर समुदाय ने उनके घेर मे उनकी रस्म पगड़ी का आयोजन कर उनके बड़े पुत्र चौधरी नूर हसन गुर्जर को पगड़ी पहनाई और चौधरी अब्बल हसन को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गौरव शाली व्यक्तित्व पर प्रकाश ड़ालते हुए उनके पुत्रो से उनके नक्शे कदम पर चलने की सीख देते हुए उनके नाम को जिन्दा रखने की अपील की। चौधरी अब्बल हसन की लोकप्रियता का पता वहाँ सर्व समाज के लोंगो की भीड़ से लग रहा था, आज हिन्दू समुदाय द्वारा एक मुस्लिम गुर्जर की रस्म पगड़ी कर समाज मे एक नया सन्देश देकर भाई चारे की मिशाल पेश की है।
चौधरी नूर हसन गुर्जर ने सभी का आभार जताते हुए संकल्प लिया की वो हमेशा समाज की सेवा अपने पिता मरहूम चौधरी अब्बल हसन के नक्से कदम पर चलकर करते रहेंगे और उनके अधूरे कार्यों व सपनो को पूरा करेंगे।