देश की बेटी कर्नल सोफिया को भाजपा मंत्री द्वारा आतंकवादियों की बहन बताना निंदनीयः जिया चौधरी

मुजफ्फरनगर। देश की बेटी व भारत पाकिस्तान जंग के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का गौरवपूर्ण चेहरा बनकर उभरी कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा आतंकवादियों की बहन बताकर बयान देने की समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने निंदा करते हुए इसे एक देशद्रोही कदम बताते हुए मंत्री विजय शाह को तुरंत जेल भेजने तथा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-विवाद के कारण टली पालिका ठेकों की नीलामी

जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि देशभक्त मुस्लिम बेटी के प्रति भाजपा सरकार के मंत्री का ये बयान भाजपा व आरएसएस के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। ज़िया चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ जंग में सभी दलों के साथ हिंदू मुस्लिम ने एकजुट होकर सरकार व अपनी सेना के साथ गर्व से खड़े रहने का स्पष्ट संदेश दिया लेकिन भाजपा ने इस कठिन समय में भी हिंदू मुस्लिम के बीच भेद करके राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास किया, जिसमें देश की सजग जनता ने एकजुट होकर उनकी मंशा को विफल किया। अब भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का कलंकित बयान भाजपा और आरएसएस के इसी दोहरे चरित्र को उजागर करता है। इस तरह के बयान देने वाले मंत्री को माफी नहीं, बल्कि मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के साथ देशद्रोह के मुकदमे में जेल भेजना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  भाभी के कानों में सोने के कुंडल देख देवर को आया लालच और कर दी हत्या

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »