Home » उत्तर-प्रदेश » ज्योति हास्पिटल ने अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाई

ज्योति हास्पिटल ने अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाई

मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड पर स्थित ज्योति हास्पिटल की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने पर यूरोलाजिस्ट डा. सिद्धार्थ गुप्ता एवं डा.आरूषी जैन ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 40 साल पहले डा. सुनील गुप्ता ने ज्योति हास्पिटल की स्थापना की थी। 40वीं वर्षगांठ पर शहर के सुप्रसिद्ध डाक्टर्स ने आकर डा. सिद्धार्थ गुप्ता एवं डा. आरूषी जैन को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डाक्टर सिद्धार्ध गुप्ता ने बताया कि हाल ही में श्रीराम ग्रुप आफ़ कालेज के चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ का सफल आपरेशन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां पर उनका आपरेशन होते समय मुझे एक परिवार जैसा महसूस हुआ, बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी अस्पताल में हैं। उन्होंने कहा कि अब यूरोलाजी के मरीज को दिल्ली मेरठ जाने की जरूरत नहीं। उपलब्ध अच्छी चिकित्सा एवं सुविधाएं मुजफ्फरनगर में भी मिल जाएगी।

विशिष्ट अतिथि देश के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन ने कहा कि डाक्टर सिद्धार्थ गुप्ता एवं डाक्टर आरूषी जैन ने बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बहुत ही अच्छे संस्थानों पर अपनी ट्रेनिंग प्राप्त कि है। जिनका अनुभव आज वह जनपद मुजफ्फरनगर में अपने मरीजो के साथ साझा कर रहे हैं इतनी कम उम्र में जो उन्होंने उपलब्धियां हॉसिल की है वह इसकी प्रशंसा करते हैं। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर कुशवाहा, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. गिरीश कुमार एवं वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डाक्टर ताराचंद ने भी अस्पताल की 40वीं वर्षगांठ पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनुभव जैन के साथ ही अरविंद गुप्ता, अनिल बंसल आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  व्यापारी नेताओं द्वारा जिला सहकारी बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह को किया सम्मानित

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »