Home » उत्तर-प्रदेश » सूक्ष्म और लघु उद्योगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभः पवन गोयल

सूक्ष्म और लघु उद्योगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभः पवन गोयल

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा साधारण ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन स्वर्ण इन होटल, सर्कुलर रोड में किया गया। बैठक में जिले के प्रतिष्ठित उद्यमी, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को एमएसएमई योजनाओं, सब्सिडी और सांख्यिकी वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-2024 की जानकारी देना था।

मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग जैस्मीन फौजदार और कुलदीप कुमार गुप्ता प्रभारी वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सहारनपुर, राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग उपस्थित रहे। सहारनपुर से टीम सदस्य प्रदीप कुमार, सुशांत कनोजिया, अंकित कुमार तोमर और सौरभ शर्मा वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियो ने भी बैठक में अपने विचार साझा किए। बैठक का शुभारम्भ चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी का स्वागत करके किया। सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने उपायुक्त उद्योग जैस्मीन फौजदार को बुके देकर स्वागत किया और सचिव अमित जैन जॉइंट्स सेक्रेट्री अमन गुप्ता, राहुल मित्तल ने सांख्यिकी अधिकारियों का स्वागत पुष्पकलियों से किया। चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर उद्योग जगत को सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपने सदस्यों के लिए निरंतर प्रयासरत है।

बैठक में उद्यमियों को सरकार की नवीनतम योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। एमएसएमई की नई योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी पर विशेष चर्चा करते हुए उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मीन फौजदार ने उद्यमियों को नई सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और योजनाओं को विस्तार से समझाया और सदस्यों की शंकाओं का निवारण किया। वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-2024 पर प्रकाश डालते हुए कुलदीप कुमार गुप्ता ने इस प्रक्रिया में उद्यमियों की भागीदारी की आवश्यकता और इसके लाभों के बारे में बताया और कहा कि 100 से अधिक कार्यरत श्रमिकों वाली यूनिट मे प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण होता है और 100 से कम वाली यूनिट मंे कभी कभी ही सर्वे हो पाता है। आईआईए सचिव अमित जैन ने बैठक का संचालन किया। बैठक में नीरज केडिया, नवीन जैन, पंकज जैन, केएल अग्रवाल, मनोज अरोरा, राज शाह, अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, समर्थ जैन, प्रीतुल जैन, शमित अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अरविंद मित्तल, पंकज मोहन गर्ग, अरविंद गुप्ता, फकीर चंद मोगा, नितिन सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विजय कुमार, रजनीश कुमार, राकेश जैन, नईम चांद, अनुज कुच्छल, राहुल सिंघल, आरके सैनी, अशोक शाह, पराग जैन आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »