Home » उत्तर-प्रदेश » मंत्री अनिल कुमार ने सीएम से फिर मांगी पुरकाजी में तहसील

मंत्री अनिल कुमार ने सीएम से फिर मांगी पुरकाजी में तहसील

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विभागीय कार्यों की प्रगति और समीक्षा के साथ ही अपनी विधानसभा पुरकाजी में चल रही कुछ कार्य योजनाओं और समस्याओं के साथ ही क्षेत्रीय जनता की मांगों के सम्बंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पुरकाजी में तहसील मांगी तो वहीं सोलानी नदी पर स्वीकृत हुए बांध के निर्माण में आ रही वित्तीय बाधा को जल्द दूर करने का आग्रह भी किया।

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बुधवार को पांच कालीदास मार्ग लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अपने विभाग के अन्तर्गत चल रहे कार्यों और परियोजनाओं की प्रगति के साथ ही समीक्षा को लेकर चर्चा करने के साथ ही अपनी विधानसभा पुरकाजी क्षेत्र की कुछ समस्याओं, विकास कार्ययोजना और परियोजनाओं को लेकर भी अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी। मंत्री ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सोलानी नदी पर बांध निर्माण के मामले पर भी चर्चा की।

इस बांध का निर्माण केन्द्र और यूपी सरकार के संयुक्त प्रोजेक्ट के रूप में हो रहा है। करीब 115 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में यूपी और केन्द्र सरकार बराबर की हिस्सेदारी कर रही हैं। यूपी सरकार ने अपने हिस्से के स्वीकृत बजट से करीब 37 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है, लेकिन केन्द्रांश जारी नहीं होने से बांध निर्माण का कार्य रूका हुआ है। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री से भी वार्ता की गई और सीएम योगी से भी मिलकर केन्द्र से जल्द बजट जारी कराये जाने का आग्रह किया गया है। मंत्री अनिल कुमार ने क्षेत्र की जनता की आवश्यकता को देखते हुए बरसों पुरानी मांग पुरकाजी को तहसील का दर्जा दिलाये जाने के विषय में भी सीएम योगी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी मामलों में मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »