Home » उत्तर-प्रदेश » मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साईकिल

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साईकिल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित करते हुए भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को सभी के सामने रखा।

बुधवार को मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशाक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप का कार्यक्रम में पधारने पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, सीडीओ संदीप भागिया, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला दिव्यांग अधिकारी दीक्षा उपाध्याय सहित सेकडो लोग मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »