Home » Uttar Pradesh » अवैध होर्डिंग-अब पालिका ने पुलिस से मांगा साथ

अवैध होर्डिंग-अब पालिका ने पुलिस से मांगा साथ

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह सर्वे में अवैध पाये गये होर्डिंग और यूनीपोल को हटवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिब( नजर आ रही हैं। उन्होंने पालिका टीम के साथ मारपीट के प्रयास और अभद्रता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि शहरी क्षेत्र में अवैध विज्ञापन पट किसी भी सूरत में नहीं लगे रहने दिये जायेंगे। उनके द्वारा टीम से मिली रिपोर्ट पर कर अधीक्षक नरेश शिवालिया को निर्देश जारी किये हैं कि रोस्टर तैयार करते हुए सम्बंधित थाने को पत्र भेजकर अभियान के लिए पुलिस फोर्स मांगी जाये। पुलिस सुरक्षा में ही अब अवैध विज्ञापन पट हटवाये जायेंगे। उनका कहना है कि गलत कार्य का समर्थन करने वाले ही पालिका के अफसरों और कर्मचारियों को बाद में चोर साबित करने का काम करते हैं।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह का कहना है कि चेयरपर्सन और विज्ञापन एजेंसियों के मालिकों के साथ बनी सहमति के बाद ही शहरी क्षेत्र में अवैध विज्ञापन पटों के खिलाफ कार्यवाही प्रारम्भ की गयी और खुद विज्ञापन एजेंसियों की ओर से ही पालिका प्रशासन से लिखित आग्रह किया गया था कि शहरी क्षेत्र को सर्वे कराकर अवैध और वैध को चिन्हित कराया जाये। सर्वे ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पालिका टीम ने किया है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अवैध विज्ञापन पट हटवाने का कार्य कराया गया तो इसका विरोध गलत है। पालिका के प्रत्येक कर्मचारी के सम्मान और सुरक्षा का दायित्व हमारा है, ऐसी किसी भी घटना का समर्थन नहीं किया जायेगा। पालिका प्रशासन अपने कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने बताया कि कर अधीक्षक के माध्यम से टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है, टीम के साथ गलत व्यवहार निंदनीय है। इसके लिए चेयरपर्सन को भी अवगत कराया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि कर अधीक्षक अवैध विज्ञापन पट हटवाने के लिए क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर सम्बंधित थाने से पुलिस बल लेकर ही अभियान चलवायेंगे। उन्होंने इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्यवाही करने से इंकार किया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »