किवाना पहुंचे मंत्री जयंत और अनिल कुमार ने मृतक को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जनपद शामली के गांव किवाना में बसपा के पूर्व विधायक रहे बलबीर सिंह किवाना के परिवार और बसपा से ही जुड़े रहे दलित समाज के नेता पूर्व प्रधान नन्दू प्रसाद के परिवार में युवाओं की आकस्मिक मौत के कारण केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी और यूपी सरकार के मंत्री अनिल कुमार रालोद विधायक और पार्टी नेताओं के साथ गांवों में पहुंचे और दिवंगत युवाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की।

बता दें कि बसपा से पूर्व में विधायक रहे कांधला थाना क्षेत्र जनपद शामली के गांव किवाना निवासी बलबीर सिंह के भतीजे बिजेंदर मलिक के पुत्र का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। वहीं पूर्व प्रधान और दलित समाज के नेता किवाना निवासी पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के पुत्र सोनू ने भी विगत दिवस आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पेड़ से लटका शव बरामद किया था। सोनू की बहन की 12 फरवरी को शादी होनी तय थी, लेकिन परिवार में मौत होने से मातम हो गया। गुरूवार को किवाना गांव में केन्द्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और विधायक शामली प्रसन्न चौधरी तथा रालोद नेताओं के साथ पहुंचे और पूर्व विधायक बलबीर किवाना के आवास पर जाकर दिवंगत युवा को श्र(ा सुमन अर्पित किये। वहीं दोनों मंत्री और रालोद नेताओं ने गांव में ही पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के घर पहुंचकर भी परिवार घटित घटना पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त करने के साथ ही परिवाजनों को ढांढस बंधाया। 

इसे भी पढ़ें:  जल जीवन मिशन में बन रही टंकी से सामान चुरा ले गया ठेकेदार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »