मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ मोर्चाबंदी किये हुए हैं। लगभग रोजाना ही बदमाशों को मुठभेड़ में या दबिश के दौरान दबोचा जा रहा है। बीती रात भी पुलिस ने बदमाशों पर हल्ला बोल दिया। चार थानों की पुलिस टीम का शातिर बदमाशों से आमना सामना हुआ और इस दौरान पुलिस की कार्यवाही में ये शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हुए। कुछ फरार भी हुए हैं, लेकिन पुलिस ने पूरा जौहर दिखाते हुए इन बदमाशों को दबोचने का काम किया। इनमें बुढ़ाना की हत्या, तितावी और खालापार की लूट खोलने का काम पुलिस ने किया है। 24 घंटे में चार थाना क्षेत्रों में हुई इन मुठभेड़ों के बाद बदमाशों के हौसले पस्त तो पुलिस का इकबाल बुलंद नजर आ रहा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाने का काम किया है।
बीती रात से ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पूरा मोर्चा खोलकर रख दिया। चैकिंग के दौरान बुढ़ाना, तितावी, खालापार और रतनपुरी पुलिस टीमों का सामना बदमाशों से हुआ। बदमाशों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फायरिंग की और भागने का प्रयास किया, लेकिन चारों ही मौके पर पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ी और बदमाशों को पुलिसिया अंदाज में कानून का ककहरा सिखाने में कोई भी कोताही नहीं बरती।
शाहडब्बर में अमित का गला काटने वाले को किया लंगडा
बुढ़ाना क्षेत्र में खूनी मच्छर के नाम से मशहूर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसने तीन दिन पूर्व एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बदमाश से एक बैग, एक छूरी व तमंचा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि 19 फरवरी की रात गांव शाहडब्बर में अमित वाल्मीकि की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। अमित उस रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहा था। अमित की लाश गांव के श्मशान घाट पर बिटौडे के पास खून से लथपथ मिली थी।
इसमें परिजनों ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि अमित की हत्या उसके साथ शादी समारोह से लौट रहे उसी के खानदानी शातिर बदमाश छविन्द्र उर्फ खूनी मच्छर निवासी शाहडब्बर ने की थी तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि शुक्रवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश भसाना मिल के पीछे ईख के खेत में छिपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको पकड़ने का प्रयास किया तो खूनी मच्छर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश से पुलिस ने एक बैग, एक तमंचा व हत्या में प्रयुक्त छूरी को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश छविन्द्र वाल्मीकि गांव में खूनी मच्छर के नाम से मशहूर है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी कर रही है। खूनी मच्छर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसको कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
जीओ मैनेजर का लिफ्ट के बहाने अपहरण कर मारपीट कर लूटने वाले दो बदमाश दबोचे
थाना तितावी पुलिस ने जीओ कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक व दो तमंचे बरामद किए हैं। थाना प्रभारी तितावी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरपड़ी गांव के कट के पास दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंच गये थे। उन्होंने पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि घायल बदमाश आकाश उर्फ मोंटी व आर्यन उर्फ नंदू निवासी काजीखेड़ा से लूट के दो मोबाइल, दो तमंचे व एक बाइक बरामद की। दोनों बदमाशों ने 18 फरवरी की रात जीओ कंपनी के मैनेजर विपिन की कार में लिफ्ट ली थी। उसके बाद उसे आतंकित करते हुए अपहरण किया और जागाहेड़ी के पास एक नलकूप पर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। आज पुलिस ने इन दोनों शातिर बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
मोबाइल लूटने वाला ओसामा मुठभेड़ में घायल, साथी हुआ फरार
12 फरवरी को खालापार क्षेत्र में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा मोबाईल लूट की वारदात की गई थी, जिसका लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। इस मामले में पुलिस आरोपी की पहचान कराने के बाद उसकी तलाश में जुटी हुई थी। चैकिंग के दौरान बीती रात खालापार थाना पुलिस और शातिर मोबाईल लुटेरों के बीच ाली नदी पुल के पास शामली बाईपास पर मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से लूटा गया मोबाईल, अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने मुठभेड़ के सम्बंध में बताया कि बीती रात बाईपास पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। बदमाश होने के शक में खालापार पुलिस ने उनका पीछा किया।
तीव्र गति के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाशों ने मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान समीर उर्फ ओसामा पुत्र इलियास, निवासी दर्जी वाली गली खालापार के रूप में हुई। पकड़े गए बदमाश पर शहर कोतवाली, खालापार थाना, सिविल लाइन और खतौली कोतवाली में 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर का केस भी शामिल है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए खालापार पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की गई, हालाकिं वो पकड़ में नहीं आ सका।
सठेडी में किसान को गोली मारने वाले आकाश और अमन को लगी गोली
चौथी मुठभेड़ रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई। यहां चैकिंग के दौरान इंचौडा मार्ग पर पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर सीधी फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उनकी घेराबंदी कर ली। फायरिंग करते हुए जंगल में घुसे बदमाशों को पुलिस ने घेरकर जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश दोनों पैरों में गोली लगने के कारण घायल हो गया। उसको पुलिस ने वहीं दबोच लिया। उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई, जबकि उसके साथी शातिर बदमाश अमन को काम्बिंग के दौरान खेत से गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि ये दोनों बदमाश पिछले दिनों सठेडी में किसान को गोली मारने के बाद फरार हुए थे, इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई थी।






