Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-शातिर वाहन चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़

MUZAFFARNAGAR-शातिर वाहन चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस लगातार बदमाशों पर भारी पड़ रही है। रविवार की सुबह भी कोतवाल इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में पकड़ा और चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ और उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे भी दर्ज पाये गये हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद में एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बुढ़ाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनन्द देव मिश्र की पुलिस टीम ने रविवार को हुई मुठभेड़ में एक वांछित शातिर वाहन चोर अभियुक्त को मेरठ करनाल हाईवे पर वाजिद के होटल के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुशील सैनी पुत्र रामानन्द निवासी मौहल्ला पूर्वी पछाला थाना बुढ़ाना के द्वारा थाना बुढाना को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली गयी है। इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया कि रविवार को अलसुबह थाना बुढ़ाना पुलिस मेरठ करनाल हाईवे पर चैकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह का सरगना किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए जंगल में जवाबी कार्यवाही की तो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गये बदमाश की पहचान अमित पुत्र सुरेश निवासी गांव लूम थाना छपरौली जनपद बागपत के रूप में हुई। अमित शातिर वाहन चोर है और गिरोह का सरगना बताया गया है। उसके खिलाफ बुढ़ाना सहित शामली और गाजियाबाद जिलों में भी मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित कुमार, सन्दीप कुमार, अभिषेक चौधरी और नन्द किशोर के अलावा हैड कांस्टेबल मनोज, हरीश कुमार, गजेद्र कुमार और अशफाक शामिल रहे। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ गजेन्द्र पाल सिंह और एसएचओ बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये थे। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-रिश्वतकांड में फंसे दरोगा देवपाल सिंह संस्पेंड

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »