शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो इनामी सहित चार घायल

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण, तार व ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मारकर कर घायल कर दिया। घायलों के साथ 12 बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 300 किलोग्राम तांबा, 700 किग्रा विद्युत तार, ट्रान्सफार्मर की पत्तियां, चोरी करने के उपकरण व 1 कैन्टर भी बरामद किया है। इन बदमाशों में दो शातिरों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एक इनामी बदमाश के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं।

सीओ खतौली रूपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर सुभाष अत्री नेतृत्व में गत रात्रि सोमवार को निजामपुर बस अड्डे के पास कच्चे रास्ते पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों द्वारा फायरिंग का जवाब दिया गया तो पुलिस की गोली लगने के कारण चार बदमाश सोम उर्फ सोमपाल पुत्र रणजीत निवासी ग्राम वहलना, रविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र तथा विकास पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ और सलीम पुत्र इकरामुद्दीन उर्फ मुकामुद्दीन निवासी मौहल्ला इकराम नगर लोनी जनपद गाजियाबाद घायल हो गये। इनमें सोमपाल और रविन्द्र मंसूरपुर थाने से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे, इन पर एसएसपी ने दस-दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इनके अलावा पुलिस ने काम्बिंग के दौरान इस गिरोह के आठ शातिर बदमाशों सलमान उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी ग्राम मदारपुरा, इरफान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम किला परीक्षितगढ पट्टी, मेरठ, रोहित पुत्र बबलू निवासी ग्राम संधावली, थाना मंसूरपुर, नीरज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम फुगाना, समीर पुत्र बफाती निवासी मौहल्ला सान्दार गार्डन लिसाडी गेट, जनपद मेरठ, राहुल पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सहेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुरा, अरविन्द पुत्र पवन निवासी ग्राम मदारपुरा और महताब उर्फ बटला पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला लोनी कंचन पार्क, गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  डीएसओ दफ्तर में जाम छलकाने पर डीएम ने बैठाई जांच

सीओ रूपाली के अनुसार बदमाशों ने पूछताछ बताया गया कि उनका एक अन्तर्जनपदीय गिरोह है जिसके माध्यम से वे ट्यबवैलों से विद्युत उपकरण व ट्रान्सफार्मर चोरी करने की घटनाओं को करते हैं तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। इन बदमाशों के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस प्रकार कि चोरी की घटनाएं की गयी हैं, साथ ही इनके द्वारा आस-पास के अन्य जनपदों में विद्युत उपकरण व ट्रान्सफार्मर चोरी करने की घटनाएं की हैं। बदमाशों ने आज चोरी का सामान बेचने की तैयारी की थी और इसी बीच पुलिस ने उनका आमना सामना हो गया। पुलिस ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद चार थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलासा किया है, इन चोरियों से सम्बंधित विद्युत सामग्री भी इनके द्वारा बरामद की गई है। 

इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश में अल-कायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश, चार आतंकवादी गिरफ्तार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »