Home » उत्तर-प्रदेश » खालापार में युवती को बेइज्जत करने वाले ‘ठेकेदारों’ का पुलिस ने बनाया मोर

खालापार में युवती को बेइज्जत करने वाले ‘ठेकेदारों’ का पुलिस ने बनाया मोर

मुजफ्फरनगर। खालापार मौहल्ले में एक युवती का बुर्का उतार कर उसे बेनकाब कर दिया गया, इसकी वीडियो वायरल हुई तो पुलिस में हड़कम्प मच गया अभी यह प्रकरण लोगों की जुबां पर ही थी और लोग युवती की पिटाई की वीडियो खूब देख रहे थे, इसी बीच सोमवार सुबह खालापार थाने में लंगड़ाकर चलते युवती को पीटने वाले छह आरोपियों की वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने चर्चाओं का नया दौर शुरू हो गया।

शहर के मीनाक्षी चौक के पास हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती व युवक को रोक कर आधा दर्जन से अधिक युवकों से पीटा। युवती का बुर्का उतार कर उसे बेनकाब कर दिया गया। मामले में वीडियो भी वायरल हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ लिया। खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है।

शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया। युवक व युवती वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में सामने खड़े आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। आरोपी युवकों ने दोनों को पीटा। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां दोनों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि युवती का बुर्का उतार दिया उसे बेनकाब कर दिया। चोटी खींची गई। निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया। वीडियो भी बनाई गई। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और युवती व युवक को आरोपियों से बचाया। इस मामले में वीडियो वायरल कर दी गई। पीडिता ने पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज हो गया। रविवार देर शाम छह आरोपियों शोएब, शमी, सरताज, शादाब, उमर, अर्श को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को खालापार पुलिस ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें थाने में सभी छह आरोपी कमर पर हाथ रखे लंगड़ाते हुए नजर आए। पुलिस ने समाज के इन ठेकेदारों का ऐसा मोर बनाया कि युवती की चोटी खींचने वालों के हाथ, पांव और कमर सीधी नजर नहीं आ रही थी।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »