Home » उत्तर-प्रदेश » मीरापुर उपचुनाव की तैयारी शुरू, डीएम ने परखी कलक्ट्रेट में व्यवस्था

मीरापुर उपचुनाव की तैयारी शुरू, डीएम ने परखी कलक्ट्रेट में व्यवस्था

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कील कांटे दुरूस्त करने शुरू कर दिये हैं। निर्वाचन कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू होने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी ने भी कार्मिकों को चुनावी ककहरा पढ़ाते हुए उनको हर स्थिति पर नजर रखने और प्रत्येक विपरीत परिस्थिति से निपटने के गुरूमंत्र भी बताने का काम किया। इसके साथ ही डीएम ने एडीएम प्रशासन के साथ कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को भी परखा। उनके द्वारा बेरिकेडिंग से नामांकन कक्ष तक की सभी व्यवस्थाओं का पैदल भ्रमण करते हुए जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मीरापुर विधानसभा सीट से 2022 के चुनाव में सपा रालोद के गठबंधन में चुनाव जीतने वाले चंदन सिंह चौहान भाजपा रालोद गठबंधन में 2024 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट से सांसद निर्वाचित हुए और इसके बाद उन्होंने मीरापुर सीट से इस्तीफा दे दिया था। अब यहां पर उपचुनाव प्रस्तावित हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौ. चरण सिंह सभाकक्ष में निर्वाचन में ड्यूटी पर लगाये जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए उनको हर छोटी से छोटी समस्या पर भी सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चुनाव के दौरान होने वाली सभी बातों पर ध्यान रखने के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के लिए भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहने की सीख दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कलक्ट्रेट में मीरापुर सीट पर उप चुनाव के दृष्टिगत होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उनके द्वारा कलक्ट्रेट में कराई जाने वाली बेरिकेडिंग के साथ ही नामांकन कक्ष में भी पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिये। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »