Home » उत्तर-प्रदेश » मुजफ्फरनगर से कटरा तक चलेगी रोडवेज बस, मिलेगा लाभ

मुजफ्फरनगर से कटरा तक चलेगी रोडवेज बस, मिलेगा लाभ

मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम ने तीर्थस्थलों तक यात्रियों को आसानी से पहुंचाने के लिए सुविधा के मद्देनजर एक कदम आगे बढ़ाया है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्र(ालुओं के लिए जल्द ही मुजफ्फरनगर से जम्मू के कटरा तक रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है।

परिवहन निगम के मुजफ्फरनगर डिपो से वृंदावन, अयोध्या, हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस के लिए रोडवेज बसों को संचालन किया जा रहा है। अब निगम ने कटरा तक के लिए रोडवेज बस चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। इस बारे में अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। परमिट मिलते ही बस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह बस मुजफ्फरनगर से चल कर पहले हरिद्वार और वहां से जम्मू के कटरा के लिए रवाना होगी। इससे मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा। क्योंकि अभी तक यहां से कटरा के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण केवल रेल यातायात पर ही निर्भर रहना पड़ता था। अब बस मिलने से यहां से यात्री रेल यातायात प्रभावित होने के बावजूद भी अपनी यात्रा कर पायेंगे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »