Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-गणेश धाम शुक्रताल में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

MUZAFFARNAGAR-गणेश धाम शुक्रताल में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

मुजफ्फरनगर। श्री गणेश धाम शुक्रताल में बुधवार को शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। हवन पूजन के उपरांत शिव परिवार की मंदिर में स्थापना करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद भक्तों के लिए भण्डारा आयोजित हुआ, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किया। यहां पर पूर्व सांसद राजपाल सैनी सहित जिले के प्रमुख उद्यमी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

श्री बाल मुकुन्द सुरेन्द्र कुमार धर्मार्थ संस्थान एवं श्रीमती कैलाशवती ध्रुव तायल मैमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को श्री गणेश धाम शुक्रताल में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल तायल और सचिव नितिन सिंघल द्वारा गणेश धाम में पधारे सभी भक्तजनों का स्वागत किया गया। उन्होंने सवेरे दस बजे शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री श्री 1008 शिवानन्द महाराज के पावन सानिध्य में सभी पूजन विधि सम्पन्न कराई। इसके पश्चात भक्तों के लिए भण्डारा आयोजित बिकया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद राजपाल सैनी, उद्यमी रघुराज गर्ग, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, पूर्व सभासद सुनील कुमार जैन, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज, अनिल तायल, नितिन सिंघल सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »