Home » उत्तर-प्रदेश » शिवरात्रि आत्मा की शुद्धि, संयम और सेवा का पर्वः मीनाक्षी स्वरूप

शिवरात्रि आत्मा की शुद्धि, संयम और सेवा का पर्वः मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। सावन माह की शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को अबूपुरा स्थित बस्सो देवी की धर्मशाला में शिवभक्ति को समर्पित एक भव्य कीर्तन सभा का आयोजन किया गया। कीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का आयोजक मंडल की ओर से पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

बाला जी दरबार संकीर्तन मंडल, सत्यपुरी खादरवाला द्वारा बस्सो देवी की धर्मशाला अबूपुरा में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा वातावरण हर-हर महादेव के गगनभेदी जयघोषों से गूंजता रहा। धर्मशाला को भव्य रूप से सजाया गया था। मंच पर सजे कीर्तन मंडल ने जैसे ही भगवान शिव की महिमा के गुणगान के लिए भजनों की लड़ी शुरू की, भक्तगण भक्ति रस में सराबोर हो उठे। भोले बाबा को समर्पित भक्ति गीतों से माहौल शिवमय बन गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भगवान शिव का पूजन अर्चन करते हुए पंकज जिन्दल गुरूजी का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि आत्मा की शुद्धि, संयम और सेवा का पर्व है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक चेतना का विस्तार होता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से सभासद मनोज वर्मा, बिजेंद्र पाल, चंद किरन गुरु जी, पंकज जिंदल, प्रवीण कुमार, शलभ गर्ग सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे। सभी ने कीर्तन का रसास्वादन किया और बाबा भोलेनाथ से सभी के लिए स्वस्थ जीवन, दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की कामना की। पंकज जिन्दल गुरूजी ने बताया कि इस विशेष दरबार में बाबा और गुरु महाराज की कृपा अपार मानी जाती है। इसलिए आज यहां पर जिन माताओं और बहनों की गोद नहीं भरी है या उनको संतान प्राप्ति की कामना है, उनके द्वारा एक बिना दाग वाला सेब दरबार में अर्पित कर विशेष पूजा की गई। यह परंपरा बाबा के दरबार में विशेष रूप से फलदायी मानी जाती है, जिसके प्रति भक्तों का अटूट विश्वास बना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें:  रामपुरी में पागल कुत्ते का आतंकः दर्जनों घायल, प्रशासन बेखबर

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »