Home » उत्तर-प्रदेश » विद्यार्थियों ने बंद करा दिया डीएवी कॉलेज का गेट, घंटों परेशान रही पुलिस

विद्यार्थियों ने बंद करा दिया डीएवी कॉलेज का गेट, घंटों परेशान रही पुलिस

मुजफ्फरनगर। कॉलेज में भ्रष्टाचार और विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं कराये जाने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करते हुए वहीं पर धरना शुरू कर दिया। कॉलेज में प्रवेश बंद करने को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस घंटों तक परेशान नहीं और प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाने बुझाने में जुटी रही। बाद में विद्यार्थियों ने अनेक मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जांच नहीं कराई गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

शहर के आर्य समाज रोड पर स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में अनेक मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा मुख्य द्वार बंद कर धरना दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुख्य गेट को खुलवाने का प्रयास किया, जिसको लेकर छात्र नेताओं के साथ पुलिस कर्मियों की तीखी झड़प भी हुई। घंटों तक प्रदर्शन चला और पुलिस परेशानी के आलम में नजर आई। विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक आकाश बालियान और परिषद् के नेता अर्जुन मलिक के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने मंगलवार को डीएवी डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।

यहां विद्यार्थियों ने द्वार बंद करते हुए वहीं बैठकर धरना प्रारम्भ कर दिया। आकाश बालियान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र एवं छात्र हित में सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने प्रदर्शन के उपरांत एक ज्ञापन दिया, जिसमें कॉलेज प्राचार्या और प्रशासन पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाये। ज्ञापन में कहा गया कि कॉलेज में घोटाला करने के साथ ही विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही है। इसमें लैब फीस के नाम पर प्रत्येक छात्र से 2000 रुपये वसूलने का विरोध किया गया। साथ ही कहा कि इन्टरनेट फीस के नाम पर छात्रों से 7.5 लाख रुपये सलाना वसूल किये जा रहे हैं। बिजली बिल के नाम पर 17.5 लाख रुपये वसूल रहे हैं। इनकी जांच कराये जाने की मांग की गयी है। 

इसे भी पढ़ें:  पीएनबी में बनी मैनेजर तो महिला ने बैंक को लगा दिया 40 लाख का चूना

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »