Home » Uttar Pradesh » PALIKA-रिकॉर्ड रूम में मनमानी का आलम, चेयरपर्सन ने पकड़ा बाहरी कर्मचारी

PALIKA-रिकॉर्ड रूम में मनमानी का आलम, चेयरपर्सन ने पकड़ा बाहरी कर्मचारी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा लगातार कार्यवाही और औचक निरीक्षण के बावजूद भी कुछ कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। रिकॉर्ड रूम में पहले बिना आदेश के एक कर्मचारी को कार्य करते पकड़ा गया तो रिकॉर्ड रूम लिपिक को सख्त हिदायत दी गई, लेकिन इसके बाद भी रिकॉर्ड रूम में लापरवाही और मनमानी का पूरा आलम कायम है। अब चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने करीब सौ साल के गोपनीय दस्तावेजों का रखरखाव करने वाले रिकॉर्ड रूम में बाहरी कर्मचारी को कार्य करते हुए पकड़ा। इससे नाराज चेयरपर्सन ने रिकॉर्ड रूम लिपिक को नोटिस जारी करते हुए रिकॉर्ड रूम की गोपनीयता को भंग करने के आरोप में उनसे स्पष्टीकरण तलब करते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने टाउनहाल पहुंचकर कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए कार्य व्यवस्था को परखा। इसी बीच जब वो रिकॉर्ड रूम में पहुुंची तो वहां पर रिकॉर्ड रूम लिपिक तनवीर आलम के साथ एक बाहरी कर्मचारी को भी कार्य करते हुए पकड़ लिया। इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए छानबीन की तो पता चला कि तनवीर आलम ने मनमाने ढंग से अपने निजी खर्च पर एक युवक को प्राइवेट तौर पर रिकॉर्ड रूम में कर्मचारी के रूप में रखा हुआ था, जिससे वो अपने सहयोगी के रूप में कार्य करा रहे थे। इसके लिए उन्होंने अपनी बीमारी को कारण बताते हुए सफाई पेश करने का प्रयास भी किया, लेकिन चेयरपर्सन ने पालिका की गोपनीयता को भंग करने के लिए मनमाने ढंग से कार्य करने के लिए उनको जमकर फटकार लगाई और उनको नोटिस जारी करते हुए इस गंभीर लापरवाही के लिए तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब करते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़ें:  शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चमके जिले के मेधावी, जीता स्वर्ण

गोपनीयता भंग करने का प्रयास, निलंबित करने की दी चेतावनी

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि वो सोमवार को दोपहर बाद टाउनहाल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। सभासद राजीव शर्मा, देवेश कौशिक, बबीता वर्मा, रविकांत शर्मा के अलावा ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार और सीएसएफआई योगेश कुमार भी निरीक्षण में साथ थे। कर विभाग के निरीक्षण में बीसी शोभित कुमार और वसीम अहमद कार्यालय से अनुपस्थित मिले। दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। रिकॉर्ड रूम में निरीक्षण के दौरान लिपिक तनवीर आलम के अलावा तीन अन्य व्यक्ति मिले। जानकारी की तो पता चला कि दो व्यक्ति अपने भवन की नकल लेने के लिए आये थे, जबकि एक व्यक्ति कक्ष में कार्य करता हुआ पाया गया। युवक से जानकारी की तो बताया कि रिकॉर्ड लिपिक तनवीर आलम ने उसको प्राइवेट तौर पर अपने सहयोग के लिए रखा है। उन्होंने तत्काल ही बाहरी युवक को रिकॉर्ड रूम से बाहर निकलवाया और तनवीर आलम के आचरण के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मनमाने ढंग से किसी बाहरी व्यक्ति को रखकर कार्य कराया जाना गंभीर प्रकरण है। रिकॉर्ड पालिका की अमूल्य सम्पत्ति है और सौ वर्ष से पुराना रिकॉर्ड वहां है। ऐसे में उसके खुर्द-बुर्द होने और कूटरचित दस्तावेज बनाने के साथ ही गोपनीयता भंग होने की संभावना है, इसी को लेकर तनवीर आलम से जवाब तलब किया गया है। नोटिस में उन्होंने लिपिक तनवीर को निलम्बित करने की चेतावनी भी दी है।

इसे भी पढ़ें:  जांच करने निकले बीएसए को बंद मिला बीआरसी केन्द्र

अलाव में गड़बड़ी पर निलम्बित होते-होते बचे, बार-बार मिला अभयदान

लिपिक तनवीर आलम पिछले कई महीनों ने अपने नकारात्मक आचरण और कार्यशैली के कारण चर्चाओं में बने रहे हैं। सर्दियों में शहर में अलाव व्यवस्था का प्रभार चेयरपर्सन ने उनको दिया था, लेकिन जब डीएम उमेश मिश्रा औचक निरीक्षण पर निकले तो इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उन्होंने पकड़ी और लिपिक तनवीर को निलम्बित करने के निर्देश ईओ को दिये थे। हालांकि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष उन्होंने गलती मानी तो उनको डीएम की नाराजगी के बावजूद भी चेयरपर्सन ने अभयदान दे दिया था। इसके बाद पिछले दिनों चेयरपर्सन ने निरीक्षण में रिकॉर्ड रूम में कम्पनी बाग के माली शैलेन्द्र को बिना किसी आदेश के कार्य करते हुए पाया तो भी इसमें तनवीर आलम की मनमानी सामने आई थी। शेलेन्द्र को वहां से हटाया गया। अब प्राइवेट कर्मचारी वहां पर मिला तो चेयरपर्सन के सब्र का बांध टूटता नजर आया। लिपिक तनवीर आलम का कहना है कि वो गंभीर रूप से बीमार है। उनको कोई सहयोगी भी नहीं दिया गया है। अकेला काम नहीं हो पाता है। बाहरी कर्मचारी उन्होंने सहयोग के लिए रख लिया था। नोटिस उनको मिला है, वो मौखिक तौर पर अपना जवाब चेयरपर्सन को दे चुके हैं, जिससे चेयरपर्सन संतुष्ट हैं। कर्मचारी हटा दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें:  शिकायत के बाद आधी रात रैन बसेरे पहुंची ईओ डॉ. प्रज्ञा, परखी व्यवस्था

Also Read This

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »