टोलकर्मी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के मुझेड़ा टोल पर रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार दो युवकों ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना में टोलकर्मी को सिर और सीने में चोटें आई हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुझेड़ा टोल पर शिफ्ट इंचार्ज के रूप में कार्यरत ऊमा शंकर राय पुत्र इजलास राय निवासी बक्सर (बिहार) ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर लगभग 1 बजे कार संख्या यूपी 16 बीएयू 0400 टोल प्लाजा पर आकर रुकी। कार से उतरे युवकों की पहचान अंकित निवासी कासमपुर खोला तथा अक्षय निवासी ग्राम हासमपुर के रूप में हुई।

इसे भी पढ़ें:  नहाते समय नदी में डूबे तीन बच्चे, दो की मौत

आरोप है कि इनमें से अंकित ने बिना किसी कारण के प्रार्थी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसे सिर व सीने पर गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर टोलकर्मी को बचाया। पीड़ित के अनुसार, जाते-जाते दोनों युवक धमकी देते हुए बोले कि हम इलाके के बड़े गुंडे हैं, अगर हमारे खिलाफ रिपोर्ट दी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। घटना के बाद टोलकर्मी ने मामले की शिकायत थाना मीरापुर में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद टोलकर्मी व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित उमा शंकर राय ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  दस मार्च को शिव चौक से निकलेगी बाबा श्याम की निशान यात्रा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »