Home » उत्तर-प्रदेश » बाजारों में व्यापारी अतिक्रमण न करें और न करने देंः कृष्ण गोपाल

बाजारों में व्यापारी अतिक्रमण न करें और न करने देंः कृष्ण गोपाल

मुजफ्फरनगर। शहर की गोल मार्किट में अतिक्रमण को लेकर चल रहे विवाद के बीच ही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने शहर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए अतिक्रमण मुक्त शहर का प्रेरक संदेश देते हुए अतिक्रमण न करने और न ही करने देने के लिए व्यापारियों को जागरुक किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा शनिवार को एक बैठक शिव चौक निकट तुलसी पार्क में गोल मार्केट, रुड़की रोड व्यापारियों के साथ की गई। बैठक में उनके द्वारा अतिक्रमण व स्वच्छता को लेकर व्यापारियों से विचार विमर्श किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के आगे किसी तरह का अतिक्रमण न होने दें। बाजारों में जहां भीड़ होती है, ग्राहक भी वहां आने से कतराता है।

हम समस्त व्यापारियों से अपील करते हैं कि अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखें व इकट्ठा हुआ कूड़ा नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे वाहन में डलवाएं व नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि नगर के बाजारों में अवैध ई रिक्शा के अस्त व्यस्त संचलन होने के चलते बाजारों में दिनभर जाम लगा रहता है, यदि पंद्रह दिन के भीतर प्रशासन द्वारा इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो व्यापार संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में तहसील मार्किट अध्यक्ष बृज कुंवर गर्ग, गोल मार्केट प्रभारी राजेंद्र अरोरा, जयेंद्र प्रकाश, विजय कुच्छल, आकाश संगम, सागर धमीजा, महेंद्र नाथ, चंद्र मोहन, भारत भूषण, नवदीप, किरण पाल, सुनील गोयल, हरीश धमीजा, सुरेंद्र ठाकुर, अनिल मित्तल, मोहित नागपाल सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »