Home » उत्तर-प्रदेश » गोपाल त्यागी के पिता का दुखद निधन, पालिका में शोक

गोपाल त्यागी के पिता का दुखद निधन, पालिका में शोक

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के आशु लिपिक गोपाल त्यागी के पिता का मंगलवार अलसुबह आवास पर आकस्मिक निधन हो जाने से शोक का वातावरण बन गया। वो 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पैतृक गांव में सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद् के कार्यालय में शोक सभा के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया।

नगरपालिका परिषद् में चेयरमैन के आशु लिपिक गोपाल त्यागी मूल रूप से छपार क्षेत्र के गांव महरायपुर के निवासी हैं। वो अपने परिवार के साथ शहर के कच्ची सड़क पर इन्द्रा कालोनी में रह रहे हैं। उनके पिता महावीर सिंह त्यागी गांव महरायपुर में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम देख रहे थे, लेकिन पिछले कई माह से वो गोपाल त्यागी के साथ ही शहर में रह रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि महावीर सिंह त्यागी गौभक्त और धर्म परायण व्यक्ति थे। गांव में रहते हुए वो गौवंश की सेवा में लगे रहते थे। कई गौवंश रोजाना सवेरे उनके आवास पर पहुंचते थे। करीब पांच माह पूर्व जब वो बेसहारा एक गाय की सेवा कर रहे थे तो अचानक ही उसने उनको टक्कर मार दी थी। इससे उनकी पसली में चोट आ गई थी और तभी से लगातार उनका स्वास्थ्य गिरता चला गया।

मंगलवार को अलसुबह करीब चार बजे उन्होंने गोपाल त्यागी के आवास इन्द्रा कालोनी में अंतिम सांस ली। उनके निधन से शोक का वातावरण बन गया। यहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव महरायपुर ले जाया गया, जहां परिजनों, नाते-रिश्तेदारों और सैंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद् में भी शोक सभा का आयोजन करते हुए दिवंगत महावीर त्यागी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और इसके बाद पालिका में शोक अवकाश घोषित कर दिया गया। यहां पर मुख्य रूप से एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, लिपिक अशोक ढींगरा, मैनपाल सिंह, मनोज बालियान, निपुण कन्नौजिया, कैलाश नारायण, गोपीचंद वर्मा, गगन महेन्द्रा, आकाशदीप, संदीप यादव, राजीव वर्मा, प्रवीण कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  चेयरमैन जहीर फारूकी के सहयोग से चमका मुजफ्फरनगर

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »