Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-आरा मशीन पर दो मजदूरों में मारपीट, एक की मौत

MUZAFFARNAGAR-आरा मशीन पर दो मजदूरों में मारपीट, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर चुंगी के पास स्थित एक आरा मशीन पर काम करने वाले मजदूरों में आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोपहर बाद तक भी तहरीर नहीं आई थी, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद के तेलियो वाली मोरी का निवासी मुस्तकीम ;45द्ध शेरपुर चुंगी के पास अपने बहनोई शमशाद की आरा मशीन पर पिछले बारह वर्ष से कार्य करता था। वहां पर कार्य करने वाले दूसरे मजदूर अकरम के साथ मुस्तकीम की किसी बात पर देर रात कहासुनी हो गई। इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। बीच बचाव करने के लिए मुस्तकीम का भांजा असद भी वहां पहुुंच गया। इस दौरान धक्का मुक्की में मुस्तकीम नीचे गिर गया। उसे सिर के पीछे के हिस्से में गंभीर चोट लग गई। रात्रि में ही घायल मुस्तकीम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घायल की मौत होने के बाद चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक मुस्तकीम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया था। पुलिस कर्मियों ने असद और दूसरे मजदूरों से भी घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष शहर कोतवाली अक्षय शर्मा ने बताया कि देर रात आरा मशीन पर दो मजदूरों के बीच आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था। इसमें गंभीर रूप से घायल एक मजदूर मुस्तकीम की मौत हो गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। 

इसे भी पढ़ें:  गोरखपुर में मंत्री कपिल देव ने की सीएम योगी के साथ मुलाकात

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »