Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-लोकसभा सीट से प्रत्याशी आनंद गौतम का पर्चा निरस्त होने पर हंगामा, देखें फोटो

MUZAFFARNAGAR-लोकसभा सीट से प्रत्याशी आनंद गौतम का पर्चा निरस्त होने पर हंगामा, देखें फोटो

मुजफ्फरनगर। लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर गोतम आनंद का नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के द्वारा अभी-अभी निरस्त कर दिए जाने के बाद प्रत्याशी में नामांकन कक्ष के समक्ष हंगामा करते हुए धरना देने का प्रयास किया। इसके अलावा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राजकिशोर गर्ग और ओमपाल का नामांकन पत्र भी निरस्त कर दिया गया है।

नामांकन परत निरस्त होने के बाद प्रत्याशी आनन्द गौतम के हंगामा करने पर तैनात पुलिस फोर्स में जबरन उस को धरने से उठाकर उनकी शिकायत को नजरअंदाज करते हुए नामांकन कक्ष परिसर से बाहर खदेड़ दिया। प्रत्यासी गोतम कि शिकायत निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार नाम निर्देशन पत्र रहने के बावजूद जांच में जो भी कमियां रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा उनको अवगत कराए गई थी वह पूरी करने के बावजूद भी उनका नाम निर्देशन पत्र एक छोटी समझी साधिके तहत निरस्त कर दिया गया है। प्रत्यासी गोतम ने कहा कि वह इस संबंध में निर्वाचन आयोग और चुनाव प्रेषक से शिकायत करने जा रहे हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »