Home » उत्तर-प्रदेश » कचहरी में वाहन पार्किंग बना जी का जंजाल

कचहरी में वाहन पार्किंग बना जी का जंजाल

मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी में भीड़भाड़ के साथ ही वाहनों की भरमार भारी परेशानी का सबब बन रही है। डीएम कार्यालय हो, कलेक्ट्रेट दफ्तर या फिर बार कार्यालय यहां तक की अधिवक्ताओं की सीट भी वाहनों की भीड़ से घिरी रहती हैं, यहां पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है, अधिकारियों की गाड़ियों को भी निकालना कभी कभार मुश्किल बन जाता है। कचहरी में वाहन पार्किंग की इसी मुश्किल के बीच कई दिनों से वहां पर वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किया जाने लगा है। एक अधिवक्ता की बाइक की सीट को ही फाड़ दिया गया तो एक वकील की बाइक में पंक्चर कर दिया। इसको लेकर रोष भी बना हुआ है।

जिला कचहरी में गुरूवार को एक अधिवक्ता जब अपनी बाइक उठाने के लिए पहुंचा तो उसकी सीट फटी मिली। स्पलैण्डर बाइक का सीट कवर गद्दी तक इस तरह से फाड़ा गया था, जो यह किसी की जानबूझकर शरारत की ओर ही इशारा कर रहा था। इस अधिवक्ता ने फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी किया और नाराजगी जताई है। कहा कि कहचरी में वाहन की पार्किंग का कोई उचित स्थान नहीं मिल पाने के कारण मजबूरी में बाइक को जगह नहीं मिलने के कारण अधिवक्ताओं की सीटों के सामने ही खड़ी करनी पड़ती है, ऐसे में न जाने किसने बाइक की पूरी सीट को ही फाड़ दिया। वहीं एक अधिवक्ता ने बताया कि सिविल बार के बाहर से एक व्यक्ति भी अपनी बाइक को उठाने आया तो वो कह रहा था कि किसी ने उसकी बाइक के अगले टायर में पंक्चर कर दिया है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »