कचहरी में वाहन पार्किंग बना जी का जंजाल

मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी में भीड़भाड़ के साथ ही वाहनों की भरमार भारी परेशानी का सबब बन रही है। डीएम कार्यालय हो, कलेक्ट्रेट दफ्तर या फिर बार कार्यालय यहां तक की अधिवक्ताओं की सीट भी वाहनों की भीड़ से घिरी रहती हैं, यहां पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है, अधिकारियों की गाड़ियों को भी निकालना कभी कभार मुश्किल बन जाता है। कचहरी में वाहन पार्किंग की इसी मुश्किल के बीच कई दिनों से वहां पर वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किया जाने लगा है। एक अधिवक्ता की बाइक की सीट को ही फाड़ दिया गया तो एक वकील की बाइक में पंक्चर कर दिया। इसको लेकर रोष भी बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू तोमर ने सीएमओ कार्यालय को घेरा, लगाये आरोप

जिला कचहरी में गुरूवार को एक अधिवक्ता जब अपनी बाइक उठाने के लिए पहुंचा तो उसकी सीट फटी मिली। स्पलैण्डर बाइक का सीट कवर गद्दी तक इस तरह से फाड़ा गया था, जो यह किसी की जानबूझकर शरारत की ओर ही इशारा कर रहा था। इस अधिवक्ता ने फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी किया और नाराजगी जताई है। कहा कि कहचरी में वाहन की पार्किंग का कोई उचित स्थान नहीं मिल पाने के कारण मजबूरी में बाइक को जगह नहीं मिलने के कारण अधिवक्ताओं की सीटों के सामने ही खड़ी करनी पड़ती है, ऐसे में न जाने किसने बाइक की पूरी सीट को ही फाड़ दिया। वहीं एक अधिवक्ता ने बताया कि सिविल बार के बाहर से एक व्यक्ति भी अपनी बाइक को उठाने आया तो वो कह रहा था कि किसी ने उसकी बाइक के अगले टायर में पंक्चर कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-आंगनबाडी केन्द्रों पर खनकेंगे पालिका के बर्तन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »