MUZAFFARNAGAR-पत्नी पीड़ित युवक ने सरकार से मांगी मौत

मुजफ्फरनगर। गांधी नगर निवासी एक युवक सुमित सैनी ने सोमवार को मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर आत्महत्या की अनुमति मांगी। हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर आए युवक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

सुमित का कहना है कि वह अपनी पत्नी से मानसिक रूप से इतना परेशान हो चुका है कि अब जीवन समाप्त करने की इजाजत चाहता है। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पिंकी लगातार उसे प्रताड़ित करती है, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका है और अब जीवन जीने की इच्छा नहीं बची है। कलेक्ट्रेट परिसर में हाथ में बैनर लिए खड़े सुमित के पोस्टर पर लिखा था कि मैं गरीब हूं। अपनी पत्नी पिंकी से परेशान हूं। आपसे इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम संपन्न

इस घटनाक्रम ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान खींचा। सुरक्षा कर्मियों ने सुमित को समझाने का प्रयास किया और उसे अधिकारियों के पास ले जाया गया। सुमित ने अधिकारियों को बताया कि उसने राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अपनी व्यथा लिखकर भेजी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला है। सुमित के अनुसार, उसकी पत्नी घरेलू विवादों को लेकर उसे आए दिन प्रताड़ित करती है। मामले में स्थानीय थाने में भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हुई। पत्नी से उसको खतरा बना हुआ है और उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने संज्ञान लिया है और युवक की शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, युवक की मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  गन्ना डालकर लौटते किसानों पर पटवारी ने चढ़ा दी स्कार्पियो, दो किसान गंभीर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »