दुबई में अंडर वर्ल्ड डॉन की संपत्ति अटैच
X
नयन जागृति22 Sept 2020 8:10 PM IST
नई दिल्ली। देश ही नहीं विदेशों में भी माफिया पर कार्रवाई जारी है। अंडर वर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची पर कार्रवाई करते हुए दुबई में अरबों रुपये की संपत्ति को अटैच कर दिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुबई में इकबाल मिर्ची के परिवार के सदस्यों से संबंधित 15 संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। इन संपत्तियों में मिडवेस्ट होटल अपार्टमेंट और 14 अन्य वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 203.27 करोड़ रुपए बताई गई है। ईडी ने मिर्ची मिर्ची के परिवार के सदस्यों से संबंधित इन 15 संपत्तियों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (पीएमएलए) के तहत जब्त किया है।
Next Story