undefined

बाइडन समर्थकों का जश्न, हार मानने को तैयार नहीं ट्रंप

बाइडन समर्थकों का जश्न, हार मानने को तैयार नहीं ट्रंप
X

वॉशिंग्टन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को देश की कमान सौंपने का फैसला जनता द्वारा किए जाने के बाद जहां विजयी पक्ष जश्न में डूबा है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस अभी भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। चुनाव परिणाम सामने आने से पहले ही ट्रंप धांधली के आरोप लगा रहे थे और परिणामों के बाद भी उनके सुर नहीं बदले हैं, वह अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति लगातार बाइडन के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इस दौरान ट्रंप के दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जैरेड कुशनर उन्हें समझाने पहुंचे हैं। सीएनएन को यह जानकारी दो सूत्रों के हवाले से मिली है।

इससे पहले ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि साधारण सी बात यह है कि चुनाव खत्म नहीं हुए हैं। जो बाइडन किसी भी राज्य में विजेता के तौर पर प्रमाणित नहीं हुए हैं। किसी भी बड़ी प्रतिस्पर्धा वाले राज्यों में दोबारा मतगणना जरूरी है या ऐसे राज्य जहां हमारा अभियान वैध और कानूनी है। यह आखिरी विजेता का फैसला कर सकते हैं। ट्रंप ने बाइडन को लेकर कहा था कि वह गलत तरीके से विजेता के तौर पर खुद को दिखाने की जल्दबाजी कर रहे हैं और यह रेस अभी खत्म नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस बयान के बाद ही कुशनर, पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Next Story