ब्रिटेन में बुजुर्ग महिला को लगा कोरोना का टीका
नयन जागृति8 Dec 2020 7:37 PM IST
लंदन। ब्रिटेन की 90 साल की मार्गरेट कीनान दुनिया की ऐसी पहली महिला बन गयी हैं, जिन्हें कोरोना वायरस की पहली पूर्ण विकसित वैक्सीन लगाई गई है। इससे कोरोना को लेकर आशाएं जगी हैं। इससे जल्द ही भारत में भी वैक्सीन मिलने की उम्मीद जगी है।
लंदन में एक अस्पताल में मार्गरेट कीनान को फाइजर/बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना का पहला टीका लगाने के साथ ही ब्रिटेन के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई है। ब्रिटेन की 'दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी' ने पिछले हफ्ते ही इस टीके को मंजूरी दी थी। आज इसका औपचारिक प्रयोग शुरू हो गया।
Next Story