आखिर जो बाइडन के सिर सजा महाशक्ति का ताज
वाशिंगटन । तमाम चिंताओं और कड़ी सुरक्षा के बीच दुनिया के ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन ने प्रेसिडेंट पद की शपथ ले ली। डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर वो अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने है। 77 वर्षीय बाइडन का 48 साल का राजनीतिक करियर रहा है। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं है।
बाइडन ने कहा कि आज मैं पूरी तरह से अमेरिका को एक साथ लाने, हमारे लोगों को एकजुट करने, हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के लिए समर्पित हूं।
अमेरिका के 46 वे राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन ने शपथ ली , इसमें हिंदुस्तान के 19 नामचीन हस्तियों को जगह मिली , इसमें कमला हैरिस , आयशा शाह , माला अडिग , सबरीना सिंह , समीरा फाजली , वनिता गुप्ता , नेहा गुप्ता , विदुर शर्मा , सुमोना गुहा , गौतम राघवन , गरिमा वर्मा , उजरा जेहा , डॉक्टर मूर्ति , नीरा टण्डन , सोनिया अग्रवाल , रीमा शाह , शांति कलातील , तरुण छाबड़ा और विनय रेड्डी शामिल हैं।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में धमाके की धमकी के कारण उसे खाली करा लिया गया।