फ्रांस में पूरे लॉक डाउन का ऐलान
X
Rishiraj Rahi1 April 2021 8:59 AM IST
पेरिस। फ्रांस में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया और कहा कि स्कूलों को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को पीछे धकेलने में मदद मिले, नहीं तो तीसरी लहर अस्पतालों पर भी भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि इस दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाजत होगी। साथ ही लोगों को दफ्तरों की बजाय घर से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी। उचित कारण के बिना अपने घर से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर रोक होगी।
Next Story