undefined

ये मुनाफा देखने का समय नहीं : डब्ल्यूएचओ

ये मुनाफा देखने का समय नहीं : डब्ल्यूएचओ
X

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथ ने कहा कि डब्ल्यूएचओ इस बात में मजबूती से विश्वास करता है कि वैक्सीन पर व्यापार संबंधी अधिकार, TRIPS को हटाया जाना चाहिए। स्वामीनाथन ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के ट्रिप्स हटाने के प्रस्ताव का डब्ल्यूएचओ समर्थन करता है और मानता है कि इसमें छूट दी जानी चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस इस बारे में पहले कई बार बात कर चुके हैं। ये मुनाफे और पेटेंट की चिंता करने का वक्त नहीं है।

पिछले साल अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने विश्व व्यापार संगठन के 57 सदस्यों के साथ कोविड 19 की रोकथाम और उपचार के लिए TRIPS समझौते के कुछ प्रावधानों में छूट का प्रस्ताव रखा था। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि इस मामले में बातचीत में काफी वक्त लग सकता है। स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन को बनाने में लंबा समय लगेगा। पेटेंट लागू नहीं होने तक कंपनियों को इससे सीखने का समय मिलेगा।

Next Story