undefined

उत्तर कोरिया, भुखमरी से मर सकते हैं लाखों लोग

नॉर्थ कोरिया में बीते साल 4 मिलियन टन अनाज का ही उत्पादन हुआ है, जबकि उसके लिए अपनी आबादी के हिसाब से 5.2 मिलियन टन अनाज की जरूरत थी।

उत्तर कोरिया, भुखमरी से मर सकते हैं लाखों लोग
X

प्योंगयांग। कोरोना की महामारी के बीच हथियारों की धमकी देता रहा उत्तर कोरिया भुखमरी के संकट से भी गुजर रहा है। बताया गया है कि उत्तर कोरिया में 1.2 मिलियन टन खाद्यान्न की कमी है। पहले से ही कुपोषण और अन्य बीमारियों से जूझ रही आबादी के लिए यह एक और गंभीर संकट खड़ा हो गया है, जिससे निपटना तानाशाह किम जोंग उन के लिए मुश्किल साबित होगा। गुरुवार को दक्षिण कोरिया के थिंक टैंक कोरिया डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट ने यह जानकारी दी। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी समय पर नहीं मिल पा रही है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि खाद्यान्न की कमी के चलते लाखों लोगों की मौत हो सकती है।

यहां तक कि खाने-पीने की चीजों को खरीदने के लिए लोग अपने घर का सामान तक बेचने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में संकट को तुरंत दूर किए जाने की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में बीते साल 4 मिलियन टन अनाज का ही उत्पादन हुआ है, जबकि उसके लिए अपनी आबादी के हिसाब से 5.2 मिलियन टन अनाज की जरूरत थी। इस तरह से देखें तो उसे अपनी 26 मिलियन आबादी का पेट भरने के लिए 1.2 मिलियन टन अनाज की और जरूरत है। दरअसल बीते साल उत्तर कोरिया के बड़े कृषि क्षेत्र को बाढ़ और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उसकी फसल का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

Next Story