undefined

चीन में उइगर मुसलामानों का उत्पीड़न बढा

चीन में उइगर मुसलामानों का उत्पीड़न बढा
X

बीजिंग. चीन में उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न का मुद्दा एक फिर गरमाया हुआ है.

चीन में मुस्लिम समुदाय के दमन की प्रक्रिया तेज हुई है. इस बात के संकेत हाल ही में जारी शिनजियांग सेंसस 2020 से मिलते हैं. देश में उइगर मुस्लिमों की जनसंख्या को कम करने के प्रयास जारी हैं. उइगर महिलाओं की जबरन नसबंदी, धार्मिक पहचान पर निशाना, जैसे कई उपाय बताते हैं कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जैसा कहा था, वैसा ही करने भी जा रहे हैं.न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में चीन के लीक दस्तावेज़ के हवाले से लिखा गया था की जिनपिंग ने 2014 में उइगर मुसलमानों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था, 'हमें उनकी तरह की कठोर होना होगा और बिल्कुल दया नहीं दिखानी होगी.' 2021 के ताजा हाल देखें, तो चीन में उइगर समुदाय को निशाना बनाने के लिए 6 तरीके अपनाए जा रहे हैं.

Next Story