तेज भूकंप के झटके से हिला अमेरिका
X
Rishiraj Rahi11 July 2021 9:29 AM IST
वाशिंग्टन. अमेरिका के अलास्का में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. भूकंप अलास्का के अट्टू स्टेशन से 285 किलोमीटर पश्चिम में आया था. इस बात की जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दी है. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इससे कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में भूकंप आया था. अलास्का भूकंप केंद्र के अनुसार, गुरुवार को क्लुकवान और हैन्स के कुछ हिस्सों में भूकंप के झठके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी, जो क्लुकवान के लगभग 20 मील दक्षिण पश्चिम में, हैन्स के पश्चिम में 29 मील दूर और जूनो के उत्तर-पश्चिम में 89 मील की दूरी पर था. भूकंप दोपहर के करीब 12.40 पर आया था, जिसकी गहराई 4.3 मील बताई गई.
Next Story