बाइडन ने अफगानिस्तान को तालिबान के हवाले किया
X
Rishiraj Rahi11 Aug 2021 11:14 AM IST
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान को पूरी तरह तालिबान के हवाले कर दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी पर किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश से साफ इनकार कर दिया है. बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले पर मुझे कोई अफसोस नहीं है. अफगान नेताओं और लोगों को अपने देश के लिए तालिबान से खुद लड़ना होगा. ये उनका ही संघर्ष है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 31 अगस्त तक युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी का आदेश दिया है. पेंटागन ने बताया कि अब तक वहां से 90 फीसदी से अधिक सैनिक स्वदेश लौट चुके हैं.
Next Story