undefined

तालिबान ने कंधार जेल पर हमला कर हजारों कैदी मुक्त कराए

तालिबान ने कंधार जेल पर हमला कर हजारों कैदी मुक्त कराए
X

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान ने कंधार शहर में कंधार सेंट्रल जेल पर हमला कर यहां पर बंद सैकड़ों राजनीतिक कैदियों को रिहा करवा लिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अफगान मीडिया आउटलेट्स ने तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी के हवाले से पुष्टि की कि तालिबान बुधवार को कंधार सेंट्रल जेल को जीतने में कामयाब रहा.

ये पहला मौका नहीं है जब तालिबान ने सरपोसा जेल के नाम से जानी जाने वाली कंधार जेल से कैदियों को आजाद किया है. इसी तरह का हमला 2008 में और फिर 2011 में जेल परिसर में किया गया था. तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा कि लंबे समय से जारी घेराबंदी और हिंसक हमलों के परिणामस्वरूप मध्य शहर कंधार की सेंट्रल जेल को आज दोपहर पूरी तरह से फतह कर लिया गया. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण कर दिया और सभी कैदियों को रिहा किया गया है. उन्होंने कहा कि कैदियों के रिहा होने पर उनका स्वागत किया गया.

Next Story