ताजिकिस्तान ने अशरफ गनी के प्लेन को लैंडिंग की इजाजत नहीं
तालिबान नेताओं ने स्थानीय धार्मिक नेताओं को तालिबान लड़ाकों के साथ विवाह के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों और 45 वर्ष से कम उम्र की विधवाओं की सूची प्रदान करने का आदेश जारी किया था.
काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी के बीच देश छोडने वाले राष्ट्रपति अशरफ गनी ताजिकिस्तान भागे थे लेकिन ताजिकिस्तान ने अशरफ गनी के प्लेन को लैंडिंग की इजाजत नहींदी है. ऐसे में अब गनी अमेरिका जा सकते हैं. फिलहाल वह ओमान में रुके हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार अशरफ गनी के साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (छै।) मोहिब भी ओमान में हैं. दोनों एक साथ प्लेन से ताजिकिस्तान पहुंचे, मगर उनके प्लेन को लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली.
दूसरी ओर काबुल छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों की तादाद में ऐसे लोग पहुंच गए हैं जिनके पास ना वीजा है और ना टिकट. काबुल में मोबाइल रिचार्ज कराने में लोगों को दिक्कत आ रही है. ऐसे में लोग इंटरनेट और कॉल क्रेडिट इमरजेंसी के लिए बचा रहे हैं. काबुल की सड़कों पर तालिबानी लड़ाके घूम रहे हैं. कई जगहों पर लूटपाट की खबर है. आम नागरिकों को 17 अगस्त सुबह 8 बजे तक अपने घरों में कैद रहने को कहा गया है.
तालिबान लड़ाकों की बढ़ती ताकत के बाद अफगान महिलाओं के भीतर भी डर बढ़ गया है. जुलाई की शुरुआत में, बदख्शां और तखर के प्रांतों पर नियंत्रण करने वाले तालिबान नेताओं ने स्थानीय धार्मिक नेताओं को तालिबान लड़ाकों के साथ विवाह के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों और 45 वर्ष से कम उम्र की विधवाओं की सूची प्रदान करने का आदेश जारी किया था. अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि उनके हुक्म की तामील हुई है या नहीं. जबरन विवाह होते हैं, तो महिलाओं और लड़कियों को पाकिस्तान के वजीरिस्तान ले जाया जाएगा और फिर से तालीम देकर प्रामाणिक इस्लाम में परिवर्तित किया जाएगा.