आखिर गनी को मिली यूएई में शरण
काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी को संयुक्त अरब अमीरात ने शरण दी है.
यूएई का कहना है कि उसने मानवीय आधार पर गनी और उनके परिवार को देश में पनाह दी है. यूएई की ओर से सरकारी न्यूज एजेंसी ने इसे लेकर विदेश मंत्री की ओर से बयान जारी किया है.
यूएई सरकार के बयान के मुताबिक- "संयुक्त अरब अमीरात मानवीय आधार पर राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का अपने देश में स्वागत करता है." तालिबान के लड़ाकों ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया. सरकार ने घुटने टेक दिए और राष्ट्रपति गनी देशी और विदेशी नागरिकों के साथ देश छोड़कर चले गए. तालिबानी विद्रोही अफगान की राजधानी में निर्विरोध बढ़ते चले गए थे. 3 दिन से अशरफ गनी के ठिकाने की कोई खबर नहीं थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गनी तजाकिस्तान, उज्बेजिस्तान या ओमान भाग गए हैं.