आईएमएफ ने अफगानिस्तान पर लगाए प्रतिबंध
X
Rishiraj Rahi19 Aug 2021 9:14 AM IST
नयी दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान को विश्व भर से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में अमेरिका ने 9.5 अरब डॉलर यानी 706 अरब रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी थी जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमएफ ने कहा है कि तालिबान के कब्जे वाला अफगानिस्तान अब उनके संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा और ना ही उन्हें कोई नई मदद दी जाएगी. आईएमएफ ने 460 मिलियन डॉलर यानी करीब 3400 करोड़ रुपये की इमरजेंसी रिजर्व तक अफगानिस्तान की पहुंच पर रोक लगा दी है. तालिबान के कब्जे के बाद देश के भविष्य के लिए अनिश्चितता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
Next Story