जब तक एक भी अमेरिकी सैनिक मौजूद है सरकार नहीं बनाएंगे तालिबान
X
Rishiraj Rahi23 Aug 2021 9:41 PM IST
काबुल. तालिबान ने कहा है कि जब तक अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी नहीं हो जाती, वो तब तक सरकार गठन की घोषणा नहीं करेगा. तालिबानी सूत्रों ने कहा, 'यह तय किया गया है कि सरकार और कैबिनेट के गठन की घोषणा तब तक नहीं की जाएगी जब तक अफगानिस्तान में एक भी अमेरिकी सैनिक मौजूद रहेगा.' इसके बाद संगठन से जुड़े एक और सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की.
इससे कुछ घंटे पहले तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी थी और कहा था कि अगर 31 तारीख तक सभी सैनिक नहीं गए, तो इसके 'गंभीर परिणाम' होंगे. संगठन के प्रवक्त सुहैल शाहीन ने ब्रिटिश वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'यह एक रेड लाइन है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि सभी सैन्य बलों को 31 अगस्त तक वापस बुला लेंगे. तो अगर वो इस समयसीमा को बढ़ाते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह अपना आधिपत्य बढ़ा रहे हैं जबकि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.'
Next Story