undefined

तालिबानी आतंकियों ने विश्व प्रसिद्ध गजनी गेट तोड़ा

यह गेट इस्लामिक परंपरा और संस्कृति का प्रतीक था, लेकिन तालिबानियों को यह रास नहीं आया। गजनी प्रांत के गेट को तोड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो  रहा है।

तालिबानी आतंकियों ने विश्व प्रसिद्ध गजनी गेट तोड़ा
X

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने विश्व प्रसिद्ध गजनी गेट को क्रेन की मदद से तोड़ दिया है। यह गेट इस्लामिक परंपरा और संस्कृति का प्रतीक था, लेकिन तालिबानियों को यह रास नहीं आया। गजनी प्रांत के गेट को तोड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस गेट को पिछली अशरफ गनी सरकार ने बनाया था।

बता दें कि इससे पहले तालिबानी आतंकियों ने बामियान में हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की मूर्ति को भी तोड़ दिया था। बामियान वही जगह है जहां तालिबान ने 2001 में अपने तत्कालीन नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के आदेश पर बुद्ध की मूर्तियों को उड़ा दिया था। अब्दुल अली मजारी अफगानिस्तान के हजारा अल्पसंख्यक, शियाओं के लिए एक प्रसिद्ध नेता थे। जिन्हें सुन्नी बहुल तालिबान के पहले शासन के दौरान सताया गया था।

Next Story