undefined

मुल्ला अखुंद के नेतृत्व में बनेगी तालिबान की सरकार

मुल्ला अखुंद के नेतृत्व में बनेगी तालिबान की सरकार
X

काबुल । अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद तालिबान ने मंगलवार देर शाम नई सरकार का एलान कर दिया है। इसके अनुसार बामियान में बुद्ध की प्रतिमा गिराने वाले मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के नए प्रधानमंत्री होंगे। उनके अलावा मुल्ला बरादर को उप-प्रधानमंत्री, सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक गृहमंत्री, मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है।

खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री का पद दिया गया है। अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। शेर अब्बास स्टानिकजई को डिप्टी विदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं जबिउल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री का पद दिया गया है।

Next Story