कंधार प्लेन हाईजैकर का बेटा तालिबान का रक्षामंत्री
X
Rishiraj Rahi9 Sept 2021 9:20 AM IST
काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार में एक से एक खूंखार आतंकी शामिल किए गए हैं. अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्री बनाया गया है. जबकि, कंधार प्लेन हाईजैक के मास्टरमाइंड रहे मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब को तालिबान सरकार में नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. तालिबान के संस्थापकों में एक मुल्ला उमर IC-814 हाइजैकिंग का मास्टरमाइंड था.
मुल्ला मोहम्मद याकूब को मई 2021 में तालिबान सैन्य आयोग का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था. सिराजुद्दीन हक्कानी और मुल्ला याकूब दोनों एक ऐसी सरकार चाहते थे, जिसका सैन्य दृष्टिकोण हो. मतलब ऐसी सरकार जहां नेतृत्व सेना के पास रहे, न कि बरादर द्वारा समर्थित राजनीतिक तत्वों के पास. तालिबान ने ऐसी ही सरकार का गठन हुआ है.
Next Story