पाकिस्तानी सेना पर बलूच हमले में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मरे
नयी दिल्ली. बलूच स्वतंत्रता सेनानियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर एक बड़ा हमला कर दिया है. ये हमला रॉकेट और दूसरे घातक हथियारों से किया गया है. घटना अवारान जिले के पिरांजर इलाके की है. ये जगह बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है. ऐसी आशंका है कि बड़ी संख्या में सैनिकों की मौत हो हुई है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईईडी हमले में पाकिस्तान सेना का वाहन तबाह हो गया है.
अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सेना के वाहन पर पाकिस्तान का झंडा लगा था. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच घायल हुए हैं. मारे गए सैनिकों में पाकिस्तान सेना के जवान लांस नाइक मोहम्मद मुनीर का नाम शामिल है. साथ ही बलूचिस्तान लिब्रेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मामले में बीएलएफ के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान सेना के 11 लोग मारे गए हैं.