undefined

अमेरिका ने आईएसआईएस मुखिया को मार गिराया

अमेरिका ने आईएसआईएस मुखिया को मार गिराया
X

वाशिंग्टन। अमेरिका ने ऐलान किया है कि उसने खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिकी प्रशासन का दावा है कि नॉर्थवेस्ट सीरिया में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए एक ऑपरेशन में अबू इब्राहिम को ढेर किया गया है।

आईएसआईएस के मुखिया अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आपको बता दें कि साल 2004 में इराक के बुका में यूएस द्वारा संचालित एक कैंप में उसे कैद किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस आतंकी संगठन में काफी सक्रिय था। अबू इब्राहिम आईएसआईएस के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी का सबसे भरोसेमंद शागिर्द भी था।

उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने ISIS चीफ को ढेर किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तरी इदलिब प्रांत के नागरिकों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने रात करीब 1 बजे हेलिकॉप्टर्स की आवाज सुनी थी। कहा जा रहा है कि इस ऑपरेशन में कुल 24 अमेरिकी कमांडोज ने हिस्सा लिया था। यह सभी अमेरिकी कमांडो आधी रात के बाद हेलिकॉप्टर के जरिए सीरिया के अतमेह गांव में उतरे थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लाउडस्पीकरों पर महिलाओं और बच्चों को घर खाली करने के लिए कहा गया था। जिसके करीब 2 घंटे बाद कमांडोज ने यह ऑपरेशन लॉन्च किया था। इस दौरान घर पर ग्रेनेड दागे गए। जिसके बाद आतंकवादियों ने जवाबी फायरिंग की और कई घंटों तक मुठभेड़ होती रही। कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ घर तबाह हुए हैं और सामान इधर-उधर बिखरे हुए हैं। इस ऑपरेशन को अंजाम देने यानी आईएसआईएस के मुखिया का काम तमाम करने के बाद अमेरिकी हेलिकॉप्टर रात में ही वहां से उड़ गए।

Next Story