अमेरिकी रक्षा संस्थानों में रूस की जासूसी सेंध
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि करीब दो वर्षों से रूस समर्थित हैकर रक्षा ठेकेदारों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने हथियार, विमान डिजाइन व युद्ध संचार प्रणाली से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं हासिल कर ली हैं। साइबर सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचा एजेंसी (सीआइएसए), संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के अनुसार, रूसी हैकरों ने बड़े और छोटे दोनों तरह के अनुमति प्राप्त रक्षा ठेकेदारों (सीडीसी) तथा सह ठेकेदारों को साइबर सुरक्षा प्रोटोकाल व संसाधनों के अनुरूप निशाना बनाया है।
एजेंसियों ने बुधवार की देर रात जारी एक बयान में कहा है कि ये सीडीसी अमेरिकी रक्षा विभाग के ठेकों में मदद करते हैं। सीआइएसए के अनुसार, 'रूस प्रायोजित हैकर अमेरिकी सीडीसी को जनवरी 2020 से मौजूदा माह तक निशाना बनाते रहे हैं। ये हैकर सीडीसी नेटवर्क में सेंध लगाकर अमेरिका के रक्षा एवं खुफिया कार्यक्रमों तथा क्षमताओं के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।' जिन प्रतिष्ठानों की सूचनाओं में सेंधमारी की गई है, उनमें सीडीसी की समर्थन वाली अमेरिकी सेना, वायुसेना, नौसेना, अंतरिक्ष बल, रक्षा विभाग व खुफिया कार्यक्रम शामिल हैं। इस घुसपैठ के जरिये हैकरों ने सीडीसी के स्वामित्व वाले गैर वर्गीकृत आंकड़े और निर्यात से संबंधित सूचनाएं हासिल कर ली हैं।