इमरान का शिगूफा : मोदी के साथ करना चाहते हैं टीवी डिबेट
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के कारण भारत-पाक के बीच एक अरसे से बंद वार्ता के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में एक नया पैंतरा चला है। उन्होंने भारत के साथ मुद्दे सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीविजन पर डिबेट करने की इच्छा जताई है। साथ ही कहा कि अगर चर्चा करने से मतभेद दूर हो सकते हैं तो यह इस उप महाद्वीप में रहने वाले अरबों लोगों के हित में होगा।
इस बीच इमरान के रूस दौरे से पहले कुछ ऐसा हो गया है जिसके कारण एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि इमरान खान का मॉस्को दौरा बहुत सार्थक नहीं रह सकता है। यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन डेजेपर ने एक ट्वीट कर कहा है कि पकिस्तान यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में पाकिस्तान के राजदूत रिटायर्ड मेजर जनरल नोएल इजराइल खोख ने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए समर्थन दिया। एमिन ने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान का आभार व्यक्त किया है।