undefined

तीसरे विश्व युद्ध की दस्तक, रूसी सेनाएं तैयार

तीसरे विश्व युद्ध की दस्तक, रूसी सेनाएं तैयार
X

नई दिल्ली. अमेरिका ने यूक्रेन के साथ जारी तनाव को रूसी आक्रमण करार दिया है. रूस की ओर से अभी तक आक्रमण किया हो या नहीं, लेकिन लगातार तैयारियों को देखकर लगता है कि जंग होकर रहेगी. सैटेलाइट की तस्वीरें भी सामने आईं है उससे यहीं कयास लगाये जा रहे हैं कि रूस ने हमले का मूड बना लिया है. इन खबरों के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्‍या दुनिया तीसरे विश्‍व युद्ध की ओर बढ़ रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार रात ऐलान किया कि रूस के आक्रमण करने की आशंका के चलते वह देश के कुछ आरक्षित सैनिकों को तैनाती के लिए बुला रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पूर्ण सैन्य लामबंदी की अभी कोई जरूरत नहीं है. राष्ट्रपति ने राष्ट्र को एक वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि उनका आदेश केवल तथाकथित रिज़र्व सैनिकों पर लागू होता है, जो आम तौर पर संकट के समय सक्रिय हो जाते हैं और '' एक निश्चित समय के लिए सक्रिय रहते हैं.'' यूक्रेन के सशस्त्र बलों में लगभग 250,000 सैनिक हैं और कुछ 140,000 सैनिकों को 'रिज़र्व' (तैनाती के लिए तैयार) में रखा गया हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता देने के बाद उन्होंने जिनेवा में अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. ब्लिंकन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि रूस की कार्रवाई दर्शाती है कि वह मौजूदा संकट के समाधान के वास्ते कूटनीतिक रास्ता अपनाने को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ गुरुवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी है.

Next Story